जागीरोड : राज्य के अन्य हिस्सों के साथ ही मोरीगांव जिला प्रशासन में लाचित बरफुकन की 400वीं जयंती सात दिनों तक मनाने का समारोह आज से शुरू किया। इसके स्वरूप आज दोपहर 12 बजे मोरीगांव महाविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में आयोजित शुटिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस शूटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन असम पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने किया। महानिदेशक श्री महंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि लाचित दिवस कार्यक्रम देश के विभिन्न हिस्सों में नागरिकों को लाचित बरफुकन की देशभक्ति और बलिदान से अवगत कराएगा। ठीक इसके विपरीत सुबह 11 बजे मोरीगांव तरुण राम फुकन खेल मैदान में मोरीगांव जिला पुलिस के सौजन्य से आयोजित पुलिस के अभिवादन कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक ने भाग लिया। सुबह मोरीगांव जिला उपायुक्त देवाशीष शर्मा ने लाचित दिवस के अवसर पर मोरीगांव जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने से पबितरा तक बाइक रैली निकाली और मायंग के छात्रों को तंबाकू नियंत्रण के बारे में बताया।