गुवाहाटी : इस सप्ताह को राउंड टेबल इंडिया (आरटीआई) सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत गुवाहाटी राउंड टेबल 235 के सदस्यों ने सोनापुर में अपने फ्रीडम थ्रूएजुकेशन स्कूल गए और बच्चों के लिए एक चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की। छात्रों के साथ-साथ संस्था के सदस्यों ने भी पौधे भी लगाए। वहीं लड़कियों को उनके मासिक धर्म की शुरुआत के बारे में मनोरंजक तरीके से विस्तार से बताते हुए टेबल की ओर से शिक्षकों द्वारा एक पत्रिका वितरित की गई। इस मौके पर टेबल के अध्यक्ष टीआर पीयूष जैन ने कहा कि जीआरटी 235 ने उन लोगों को 2 व्हीलचेयर और एक जरूरतमंद को अंग भी दान किया। उन्होंने बताया कि लगभग 40 वंचित बच्चों को क्विक मार्ट शॉपी में ले गए और उन्हें जो पसंद आया उसे खरीदने के लिए एक निर्धारित राशि प्रदान की गई। कुल मिलाकर यह एक फलदायी सप्ताह रहा।