गुवाहाटी : राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी आज गुवाहाटी स्थित डॉ. बी बरुवा कैंसर संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लिया। समारोह में राज्यपाल ने कहा कि कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुवाहाटी में पूरे पूर्वोत्तर तथा आसियान देशों के लोगों के इलाज के लिए मजबूत कैंसर देखभाल बुनियादी ढांचा होना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि सस्ती, सुलभ और न्यायसंगत कैंसर देखभाल भारत सरकार का जनादेश है, इसे देखते हुए बीबीसीआई ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और अटल अमृत अभियान के तहत रोगियों के मुफ्त इलाज के लिए आवश्यक प्रावधान किए हैं। उन्होंने राज्य के सभी स्वास्थ्य पेशेवरों से मरीजों को अनुकंपा देखभाल प्रदान करने और लोकबंधु डॉ भुवनेश्वर बरुवा के आदर्शों का अनुकरण करने की भी अपील की। राज्यपाल ने इस अवसर पर डॉ. बी. बरूआ कैंसर सोसायटी ट्रस्ट के संस्थापक देवेंद्र नाथ शर्मा, डॉ. कनक चंद्र बरुवा, विमला प्रसाद चलिहा, महेंद्र मोहन चौधरी, विष्णुराम मेधी, डॉ. घनश्याम दास, डॉ. वीरेंद्र नाथ चौधरी और कई अन्य लोगों को को श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में मेघालय के पूर्व राज्यपाल आरएस मुसाहारी, उत्तर पूर्वी परिषद के सचिव शिलांग के मोसेस चालाई, असम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र एस चौधरी, बीबीसीआई के निदेशक डॉ. एसी कटकी, टाटा मेमोरियल सेंटर मुंबई के उप निदेशक (शिक्षाविद) डॉ. सिद्धार्थ लस्कर सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वहीं राज्यपाल प्रो. मुखी ने कामरूप जिले के सरुक्षेत्री में बापूजी कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन किया। राज्यपाल ने पिछले 50 वर्षों से ज्ञान प्रसार के क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करने के लिए बापूजी कॉलेज की सराहना की। उन्होंने सरुक्षेत्री के निवासी न्यायमूर्ति होलीराम डेका, साहित्यकार हितेश डेका, सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी हरेकृष्ण डेका, भारतीय खुफिया ब्यूरो के वर्तमान निदेशक तपन कुमार डेका जैसे प्रसिद्ध व्यक्तियों की सफलताओं से सबक लेने का आग्रह किया।
डॉ. बी बरुवा कैंसर संस्थान व बापूजी कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए राज्यपाल प्रो. मुखी
