गुवाहाटीः फाटाशील आमबाड़ी में आज शुक्रवार को दोपहर 2ः00 बजे के करीब काली मंदिर गणेश पथ के सामने भयंकर आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अग्किांड की सूचना मिलने पर पहंुची अग्निशमन विभाग की गाड़ियों की मदद से इस आग पर काबू पाया गया। एक अनुमान के मुताबिक इस अग्निकांड में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। हालांकि इस अग्निकांड में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले एक घर में आग लगी बाद में देखते ही देखते तीन दुकानों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले ली। इस अग्निकांड में असम मेडिकल हॉल सहित पास की दो दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं। स्थानीय लोग तुरंत अपने अपने संसाधनों से आग बुझाने में लग गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आते-आते लगभग तीन दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गर्इं। तीनों ही दुकाने टीन की कच्ची दुकानें थीं जिससे आग बहुत जल्दी ही फैल गई। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया। वहीं स्थानील लोगों की मानें तो यह अग्निकांड एक गैस एजेंसी से हुई, जब सिलिंडर के टेस्ट चल रहे थे। परंतु इस बात की अब तक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं इस अग्निकांड में लाखों की संपत्ति के जलकर जलकर खाक होने का संदेह किया जा रहा है। फिलहाल इस मामले पर आगे की कार्रवाई जारी है।
फटाशील आमबाड़ी इलाके में भयंकर अग्निकांड, तीन दुकानें जलकर खाक
