सिलचरः श्री नारायणी शक्ति धाम ट्रस्ट द्वारा लक्ष्मी नारायण विवाह भवन में मिंगसर बदी नवमी को मां नारायणी की भव्य मंढी बनाकर अलौकिक शृंगार किया गया। बड़े ही सुंदर तरीके से छप्पन भोग लगाया गया। सभी आमंत्रित 108 माताओं को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। सुप्रसिद्ध भजन गायिका श्रीमती उमा बिरजूका द्वारा संगीतमय मंगलपाठ किया गया, जिसमें सभी माताओं ने साथ-साथ में मंगलपाठ किया। भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया। भक्तों ने दिन-रात सेवा करके कार्यक्रम को सफल बनाया। भजन कीर्तन आरती के साथ महाप्रसाद में सैकड़ों आमंत्रित परिवारों ने प्रसाद ग्रहण किया। सभी आमंत्रित मंगलपाठ करने वाली माताओं को सुहाग पिटारी प्रदान की गई। मेहरपुर में धर्मपरायण सीता देवी रतनलाल जालान द्वारा प्रदत भूमि पर आलीशान मंदिर के साथ सभागार कक्ष विश्रामगृह सहित कई मंदिर बनाने का काम प्रगति पर है। दिनोदिन मां नारायणी के भक्तों की संख्या बढ़ने से सालाना समारोह तथा हर महीने भजन कीर्तन कार्यक्रम के अलावा घरों में मंगलपाठ किया जाता है।
श्री नारायणी शक्ति धाम ट्रस्ट ने किया मंगलपाठ एवं भंडारा आयोजित
