मोरानहाट : जोरहाट के सांसद तपन कुमार गोगोई ने आज चराईदेव जिले के माहमारा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मोरान के मध्य में मोरान महिला कॉलेज में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) निधि और कॉलेज की निधि से निर्मित एक इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मोरान महिला कॉलेज की संस्थापक अध्यक्षा डॉ. सुख बरुवा, कॉलेज की अध्यक्ष जयश्री फुकन, माहमारा राजस्व चक्राधिकारी इंडिका गोगोई, मोरान पौरसभा के पौरपति अरुप दत्त तथा उप पौरपति उदय शंकर गोगोई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन करते हुए सांसद गोगोई ने कहा मोरान महिला कॉलेज की छात्राओं को खेल जगत में इस स्टेडियम से सबसे ज्यादा फायदा होगा। छह जनगोष्ठियों के आदिवासीकरण के मुद्दे पर सांसद गोगोई ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर काम कर रही है तथा इसके लिए गठित समिति अपना काम कर रही है। कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा पर सांसद गोगोई ने कहा कांग्रेस डूबती हुई नाव है और डूबते नाव में कोई पैर नहीं रखता। इस यात्रा से भाजपा व लोगों पर पर कोई असर नहीं पड़ेगा।