गुवाहाटी : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी बृहस्पतिवार से पूर्वोत्तर राज्य के दो दिन के दौरे पर लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा, जहां असम तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रिपुन बोरा समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर रिपुन बोरा ने कहा कि मेघालय में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अभिषेक बनर्जी 17 नवंबर को गारो हिल्स में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि वह 18 नवंबर को तुरा में सैक्रेड हार्ट श्राइन में गिरजाघर पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे और तुरा में ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उनका राज्य के नेताओं के साथ बैठक का भी कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि असम की राजनीति के बारे में भी उनसे बातचीत हुई। साथ ही टीएमसी की ओर से विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने जैसे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया गया।