गुवाहाटी : छत्रीबाड़ी केसी चौधरी रोड की हालत दिन-ब-दिन बदहाल होती जा रही है। सड़क पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए कि वाहनों का चलना भी दूभर हो गया। इसी सड़क पर क्रिश्चियन हॉस्पिटल, निकोल्स हाई स्कूल, वाई डब्ल्यूसी हाई स्कूल, केसी दास कॉमर्स कॉलेज, गुवाहाटी गौशाला के अलावा माहेश्वरी भवन और परशुराम सेवा सदन जैसे सामाजिक भवन अवस्थित है। जिसके चलते इस सड़क पर वाहनों का दबाव काफी अधिक रहता है। स्कूलों की छुट्टी के अवसर पर तो दुर्घटना होने की आशंका नजर आने लगती है। रिक्शे में बैठने वाले छात्र को सबसे अधिक परेशानी होती है। गौरतलब है कि सबसे पहले बना यह छोटा गड्ढा अब संक्रमित रोग की तरह पूरे सड़क तक फैल गया है और धीरे-धीरे सड़क टूटते ही जा रही है।
छत्रीबाड़ी केसी चौधरी रोड की बदहाली से लोग परेशान
