गुवाहाटीः एक कहावत है सैया भयो कोतवाल अब डर काहे का। इसका जीता जागता प्रमाण आज नगर के गांधी बस्ती इलाके में देखा गया। जहां गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दिखा नं. विहीन जीएमसी का वाहन। इस अभियान के तहत जीएमसी लिखित एक टाटा कंपनी का काले रंग 407 वैन को बिना नंबर के देखा गया। उक्त वैन पर प्लेट तो लगा था, परंतु उस पर किसी तरह के नं नहीं दिख रहा था, ऐसा लग रहा था जैसे मानो उक्त वाहन के नं. को किसी तरह से मिटाया गया है, जिसे बृहस्पतिवार को गुवाहाटी के गांधीबस्ती इलाके में देखने को मिला। उक्त नं. विहीन वाहन आज दिन के करीब 11 बजे गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) के अधिकारी तथा जीएमसी पुलिस के आधे दर्जन जवानों को लेकर  गांधी बस्ती चौराहे पर पहुंचा। वहीं चौराहे पर उक्त वैन को खड़ा करने के बाद उसमें से  जीएमसी के खाकी टोपीवाले कई पुलिस दम-खम के साथ नीचे उतरे और एक के बाद एक सभी फुटपाथिया दुकानों को उठाने लगे।