गुवाहाटीः अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड के साथ ही असम के विभिन्न जिलों में बृहस्पतिवार को भूकंप पर मल्टी स्टेट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। विभागीय अधिकारी के अनुसार कामरूप (महानगर) जिले के पांच इलाकों में आपदा या आपदा जैसी स्थितियों के दौरान विभागीय अधिकारियों की ओर से नागरिकों को ऐसी स्थितियों से सुरक्षित निकालने के बारे में मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान दिसपुर ब्लाक कार्यालय,पैरडाईज अपार्ट, क्रिटिकल केयर अस्पताल और सिटी सेंटर में आयोजित भूकंप पर आधारित एक बहुराज्य मॉक अभ्यास में किया गया। जिला आपदा प्रबंधन विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा महकमाधिपति के अलावा विभिन्न विभागों के तीन सौ से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया। आज के सफल भूकंप मॉक ड्रिल के लिए चार से पांच दिनों की गहन तैयारी की गई जिसमें टेबल टॉप अभ्यास, सामुदायिक जागरूकता सह तैयारी और हितधारकों के साथ परिदृश्य आधारित व्यावहारिक अभ्यास शामिल था। उल्लेखनीय है कि मॉक ड्रिल आपातकालीन तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं और ऐसे अभ्यासों का उद्देश्य संबंधित राज्य और जिलों के सभी हितधारकों को एक साथ लाना और बचाव और राहत कार्यों के संचालन के दौरान निर्बाध समन्वय सुनिश्चित करना होता है। इसके आलावा गहन प्रशिक्षण और मॉक ड्रिल से आपदा की स्थिति में प्रतिक्रिया करने का आत्मविश्वास विकसित होता है।
अरुणाचल, नगालैंड व असम के कई जिलों में भूकंप पर मल्टी स्टेट मॉक ड्रिल का आयोजन
