गुवाहाटी : गुवाहाटी में बांग्लादेश के नवनियुक्त सहायक उच्चायुक्त रुहुल अमीन ने बीते कल असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा से मुलाकात की। अमीन के साथ निवर्तमान सहायक उच्चायुक्त डॉ शाह मोहम्मद तनवीर मंसूर भी थे। शर्मा ने मुलाकात के बाद ट्वीट किया कि गुवाहाटी स्थित बांग्लादेश सहायक उच्चायोग के प्रमुख और निवर्तमान सहायक उच्चायुक्त डॉ शाह मोहम्मद तनवीर मंसूर और उनका स्थान लेने वाले श्री रूहुल अमीन से मिलकर खुशी हुई। उन्होंने कहा कि डॉ शाह को उनकी अगली जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं और असम में रुहुल का गर्मजोशी से स्वागत है।
बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
