गुवाहाटी : असम सरकार द्वारा गठित हिंदी भाषी विकास परिषद ने बुधवार को फैंसी बाजार स्थित सांगानेरिया धर्मशाला में  बड़ी संख्या में गरीबों के बीच वाटर फिल्टर का वितरण किया। जिसमें परिषद के अध्यक्ष जुगल किशोर पांडेय के साथ प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, असम सरकार के डब्ल्यू पीटी एवं बीसी  विभाग के अधिकारी धनेश्वर कलिता, 15 नंबर वार्ड के भाजपा पार्षद सौरभ झुनझुनवाला, 31 नंबर वार्ड की पार्षद रत्ना सिंह, परिषद के सदस्य दिनेश पारीक, सुमन सिंह, कुसुम कानू, डीएन सिंह, अरुण सिंघल, श्रवण सांगानेरिया के साथ अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। गुवाहाटी महानगर के चारों विधानसभा के हिंदी भाषी के अति पिछड़े एवं गरीब लोगों को शुद्ध जल पीने के लिए वाटर फिल्टर का वितरण किया गया। परिषद के अध्यक्ष जेके पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्माके उदार  दिल और सब के प्रति समान रूप से प्यार और सबको साथ लेकर चलते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हिन्दी भाषियों के विकास तथा उनके उत्था के लिए हमेशा प्रयास करते रहते हैं। हिंदी भाषियों को पीने के पानी तथा हर तरह की सुविधाएँ देने के लिए वे सदैव तैयार रहते हैं।