लखीमपुरः यूट्यूब पर राम भक्त हनुमान की वीडियो देखने के पश्चात अपने आप को हनुमान के भक्त के रूप में बताने वाले एक व्यक्ति ने कल रात अपने ही घर में आग लगा कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। घटना लखीमपुर जिले के कृषि अनुसंधान केंद्र के नजदीक गुरुमुरिया गांव की है। गांव के निवासी आनंद बरुवा का 46 वर्षीय पुत्र बिपुल बरुवा कल मध्य रात्रि लगभग 12 बजे जय श्री राम के मंत्र का नारा लगाते हुए अपने ही मकान को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में लाखों रुपए की संपति जल कर भस्म हो गई। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दिन मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर गुजारा करने वाला बिपुल विगत कुछ दिनों से अपने मोबाइल में यूट्यूब पर राम भक्त हनुमान की भक्ति का धारावाहिक देख रहा था। कल रात वह इतना भाव विभोर हो गया कि अपने ही मकान को एक तरफ से आग के हवाले कर दिया। उसके बाद वह तांडव मचाना शुरू कर दिया। आग बुझाने की कोशिश कर रहे लोगों को रोक रहा था। अग्निशमन दल को सूचना देने पर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जल कर भस्म हो चुका था। पुलिस ने बिपुल बरुवा को पकड़ कर थाने में ले गई।
लखीमपुर में अनोखी घटना : अपने ही घर में लगाई आग, लाखों की संपत्ति खाक
