चराईदेवः चराईदेव मुख्यालय शहर सोनारी के भवानीपुर में बुधवार की सुबह लगभग 9.30 बजे अचानक लगी आग के चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सोनारी नगरपालिका के तहत वार्ड नंबर तीन निवासी शंकर दत्त के किराए के तीन कमरे आग में जलकर राख हो गए। आग लगने से भारी मात्रा में सामान जल गए। गनीमत रही कि शंकर दत्त के परिवार को बचा लिया गया। हादसे में लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान जताया गया है। आग लगने से तीन गैस सिलेंडर फट गए, जिसके चलते आग और भी भयावह हो गई। हादसे में एक बाइक भी जल गई। मकान में किराए पर रहने वाले तीन परिवारों का पूरा समान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर नुकसान का आकलन करने में जुट गई है।
सोनारी पौरसभा के तीन नंबर वार्ड में लगी आग, लाखों की संपति राख
