जोरहाट : राज्य में हाल ही में संपन्न हुए देउरी स्वायत्त शासित परिषद के चुनाव में आठ नंबर जोरहाट क्षेत्र से निर्वाचित कांग्रेस के केशव देउरी ने मंगलवार रात कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। ऐसे में देउरी स्वायत्त शासित परिषद में विरोधी न के बराबर हो गए हैं। जानकारी के अनुसार कांग्रेस दल के उम्मीदवार के रूप में दो बार इस क्षेत्र से निर्वाचित देउरी ने कल मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली। इसे लेकर इस क्षेत्र के कांग्रेसियों के बीच काफी नाराजगी देखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि केशव देउरी को जीताने के लिए तथा उनके समर्थन में देउरी स्वायत्त शासित परिषद के चुनाव में कांग्रेस के राज्यिक कार्यकारी अध्यक्ष राणा गोस्वामी, सांसद गौरव गोगोई ने चुनावी प्रचार चलाया था। इस दौरान केशव देउरी ने भाजपा और अगप को तीखे शब्दों से आलोचना भी की थी। साथ ही चुनावी प्रचार के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ केशव देउरी ने सुर मिलाकर अगप-भाजपा गठबंधन के राज्य सरकार की आलोचना करने के साथ उनके उम्मीदवार केनेडी देउरी के विरोध में जोरदार चुनावी प्रचार किया था। लेकिन परिषद के चुनाव का परिणाम घोषित होने के महज कुछ दिनों के बाद केशव अपने दल को छोड़कर भाजपा को अपनाया, जिसे लेकर क्षेत्र में तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि केशव देउरी ने भाजपा-अगप गठबंधन के उम्मीदवार केनेडी देउरी को 133 वोटों से हराया था। केशव के भाजपा में शामिल होने से देउरी स्वायत्त शासित परिषद में विरोधी पक्ष ना के बराबर हो चुकी है। इधर जेपीपी ने भी हाल ही में भाजपा के साथ गठबंधन करने के बाद विरोधी पक्ष कांग्रेस के दो ही सदस्य रह गए थे, जिनमें से केशव देउरी ने कल भाजपा की सदस्यता लेने के बाद देउरी स्वायत्त शासित परिषद में एक ही विरोधी सदस्य बच गया है। सूत्रों के अनुसार बाकी रहे कांग्रेस सदस्यों को भाजपा में शामिल करवाने के प्रयास में जुटे हुए हंै। वहीं दूसरी ओर आज जोरहाट जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष अभिजीत फुकन ने जानकारी दी है कि देउरी स्वायत्त शाषित परिषद आठ नंबर जोरहाट क्षेत्र के विजयी कांग्रेसी उम्मीदवार केशव देउरी को दल विरोधी कार्य-कलाप में लिप्त होने के आरोप में आगामी छह वर्षों के लिए देउरी को पार्टी से निलंबित किया गया है। अभिजीत फुकन ने कहा है कि देउरी स्वायत्त शाषित परिषद के चुनावी परिणाम घोषणा करने के बाद केशव देउरी ने अपने क्षेत्र के मतदाताओं को धोखा देकर भाजपा में शामिल हुए है।
जोरहाट में देउरी परिषद का चुनाव जीतने वाले कांग्रेस प्रत्याशी केशव ने थामा भाजपा का दामन
