गुवाहाटी : पूर्वोत्तर में देश के कुछ प्रमुख वैज्ञानिकों और विचारकों की एक मंडली का बीते 14 नवंबर को एक राष्ट्रीय कार्यक्रम हुआ है। एसिविंग लीडरशिप फॉर इंडिया इन एस एंड टी (एएलआईएसटी)-22 पर आयोजित यह कार्यक्रम शायद पूरे पूर्वोत्तर के इतिहास में पहली बार हुआ है। देश के विभिन्न कोनों से और विभिन्न विषयों से प्रतिष्ठित शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार (असम में अब चार हैं) के कई पुरस्कार विजेताओं का एक साथ आने के कारण यह आयोजन काफी विशिष्ट रहा। कार्यक्रम में परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष पद्मविभूषण डॉ अनिल काकोडकर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और नीति आयोग के सदस्य पद्मभूषण डॉ वीके सारस्वत ने उद्घाटन सत्र के अध्यक्ष के रूप में भाग लिया। दूसरी ओर डॉ. एन कलैसेल्वी ने समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। एएलआईएसटी-22 के विषय में विश्लेषण की दुर्लभ गहराई में समारोह की सफलता दिखाई दी। एएलआईएसटी-22 की शुरुआत ‘भारत का एक गौरवशाली वैज्ञानिक अतीत और बेजोड़ क्षमता’ शीर्षक विचार से हुई। इस अवसर पर वर्तमान में विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एक निर्विवाद नेतृत्व की स्थिति एवं भारत के विज्ञान व प्रौद्योगिकी नीति एक तत्काल आवश्यकता का एक महत्वपूर्ण, व्यवस्थित, समावेशी और समग्र विश्लेषण पर गहराई से चर्चा की गई। भारत के वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी अनुसंधान के अत्याधुनिक से जुड़े इस विश्लेषण को अंजाम देने के लिए एएलआईएसटी-22 में शांतिस्वरूप भटनागर पुरस्कार के कई हालिया विजेताओं को एक साथ लाया गया, जिनमें डॉ अभिजीत मुखर्जी (आईआईटी-खड़गपुर), डॉ विनय कुमार सैकिया (सीएसआईआर एनईआईएसटी, जोरहाट) , डॉ. जीमन पन्नियममकल (एससीटीआईएमएसटी, केरल), डॉ. कनक साहा (आईयूसीएए, पुणे), डॉ. कायरात साईकृृष्णन (आईआईएसईआर, पुणे), डॉ किंशुक दासगुप्त (बीएआरसी, मुंबई) और डॉ. वत्सला थिरुमलाई (एनसीबीएस, टीआईएफआर, बैंगलोर) शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रो. गण डी गण प्रताप (पूर्व निदेशक, सीएसआईआर निस्केयर), प्रो. बी.एन. गोस्वामी (भौतिकी विभाग, कॉटन विवि,गुवाहाटी), प्रो.प्रशांत गोस्वामी (अध्यक्ष, इंस्टीट्यूट ऑफ फ्रंटियर साइंस एंड एप्लीकेशन व पूर्व निदेशक, सीएसआईआर निस्टैड्स ) और डॉ जी एन शास्त्री (निदेशक, सीएसआईआर एनईआईएसटी जोरहाट) सहित प्रसिद्ध वैज्ञानिकों और भटनागर पुरस्कार विजेताओं की भागीदारी भी देखी गई।
काजीरंगा विवि में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों का कार्यक्रम शुरू
