गुवाहाटीः कामरूप (महानगर) जिला उपायुक्त कार्यालय में बुधवार को जिला प्रशासन के तत्वावधान में तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय के सहयोग से राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन किया गया। जिला उपायुक्त पल्लव गोपाल झा की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस दिवस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ध्रुवज्योति हजारिका, सहायक आयुक्त अनुराग रुद्र, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मणिमाला गोगोई और कई मीडिया संगठनों के पत्रकारों ने भाग लिया। गौहाटी विवि के संचार एवं पत्रकारिता विभाग की प्रो. डॉ.भारती भराली ने इस वर्ष के विषय राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कवि कालिदास के दिनों से लेकर अब तक के विभिन्न संदर्भों का उल्लेख करते हुए मीडिया के रूप में सामुदायिक रेडियो की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने पत्रकारों से मीडिया के सिद्धांतों को प्राथमिकता देते हुए समाज को आगे ले जाने का आग्रह किया। जिला उपायुक्त पल्लव गोपाल झा ने पत्रकारों की निडर और निष्पक्ष भूमिका की सराहना की और निःस्वार्थ भाव से पत्रकारों को सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में स्वयं को समर्पित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान में पत्रकारों को निडर और निष्पक्ष भूमिका निभाना चाहिए।
कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन ने मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
