गुवाहाटीःअसम राइफल्स (पूर्व) के महानिरीक्षक के तत्वावधान में 21 सेक्टर असम राइफल्स की श्रीकोना बटालियन की ओर से समय समय पर मानवीय दृष्टिकोण से  कई तरह के कार्य किए जाते रहें हैं। इस कड़ी में बटालियन ने 15 नवंबर को सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत  शौचालय ब्लॉक और कचरा टैंक का उद्घाटन करके असम के दीमा हसाओ जिले के जन्मघाट गांव में स्थानीय लोगों को समर्पित कर दिया। इससे स्थानीय लोगों की परेशानी कम होने की संभावना है। असम राइफल्स द्वारा शुरू की गई यह परियोजना न केवल स्थानीय लोगों की कठिनाई को कम करेगी बल्कि स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण को भी बढ़ावा देगी। परियोजना का उद्घाटन स्थानीय लोगों और ग्राम प्रधान की उपस्थिति में किया गया।  स्थानीय लोगों द्वारा असम राइफल्स द्वारा की गई पहल की अत्यधिक सराहना की गई ।