गुवाहाटीः ज्योतिकुची धुपलिया में  वृहतर ज्योतिकुची हिंदुस्तानी समिति के तत्वाधान में एक नगर सभा का आयोजन किया गया।  जिसमें पश्चिम गुवाहाटी के विधायक  रमेंद्र नारायण कलिता, हिंदी भाषी विकास परिषद (असम सरकार) के अध्यक्ष जुगल किशोर पांडे, समिति के सलाहकार तथा स्थानिय अतिथि मनोरम तुमुंग, बसंत प्रसाद, हरिनंदन राय, मिथिलेश मंडल, राम अयोध्या प्रसाद, अजय दास, हिंदुस्तानी समिति के अध्यक्ष अजय दास, सचिव बसंत दास सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे । मौके पर  महासचिव मुनीन्द्र डेका ने सभा का संचालन करते हुए सभी नागरिकों को धन्यवाद और अभिनंदन ज्ञापन किया।  परिषद के अध्यक्ष जुगल किशोर पांडे ने ज्योतिकूची धूपलिया स्थित पवित्र वशिष्ठ नदी पर छठ घाट के निर्माण होने के बारे में पूरी विस्तार से लोगों की जानकारी देने के साथ  विकास मूलक  काम करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही  एक हनुमान  तथा गणगौर माता  का मंदिर निर्माण करने पर भी  बिचार विमर्श चल रहा है। इस मंदिर का निर्माण  हिंदी भाषी समाज के तरफ से करने का विचार किया गया है । श्री पांडे कहा कि अपने  धार्मिक रीति रिवाज और  अपने परंपरा अनुसार पूजा पाठ करने के लिए एक सुन्दर स्थल का निर्माण हो रहा है, जो दल्द पूरा हो जाएगा।