नलबाड़ीः नलबाड़ी रास महोत्सव के छठे दिन हरि मंदिर रास महोत्सव कृष्ण लीला देखने के लिए जबर्दश्त भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे नलबाड़ी शहर को समेटने के कारण जहां लोग कृष्ण लीला नृत्य देखने में व्यस्त थे। वहीं असम की महिलाओं द्वारा नागरा नाम प्रतियोगिता खासा उत्साह जनक देखा गया। 89वां रास महोत्सव में विद्युतीकरण मूर्तियां देखते बनती हैं। वहीं हरि मंदिर के बीचोबीच पंडाल में विशाल चलचित्र पर्दा जो लाइव प्रस्तुत किया जा रहा है देखने के लिए भीड़ खचाखच भरी भीड़ देखी गई। साथ ही इस बार बड़े ही सिस्टमैटिक ढंग से ग्रंथ मेला लगा है, जहां पुस्तक प्रेमी मन खोल कर किताब लेने में व्यस्त दिखे। वहीं इस बार सेल्फी प्वाइंट के लिए भी गरुड़ मुखा तथा असम की सांस्कृतिक पहचान जापी देखी गई। हर चौराहे पर नरसिंह भगवान के सेल्फी प्वाइंट तथा कृष्ण भक्त कृष्ण के सागर में नृत्य करने वाले सांपों के ऊपर उसे भी सेल्फी के रूप में बनाया गया है जो लोगों को काफी भा रहा है। उसके लिए फिस लिया जाता है। इस बार बड़ी-बड़ी चरखी मौत का कुआं और विभिन्न सर्कस जिसे शहीद मुकुंद काकोती बस स्टैंड पर स्थापित किया गया है थिएटर में भी जबर्दस्त भीड़ देखी गई। कल से जनसैलाब जोड़ पकड़ते हुए देखा गया। वृंदावन के नृत्य, गुजरात के नृत्य, मणिपुर नृत्य शामिल हैं जबकि एकल नृत्य हो महिला द्वारा कृष्ण लीला गीत प्रतियोगिता भी देखने को मिला। सुरक्षा के बीच चारों तरफ मजबूत है जबकि मीना बाजार इस बार लाइट की चमक-दमक के साथ लोगों को आकर्षित कर रहा है। स्थानीय विधायक तथा मंत्री जयंत मल्ल बरुवा काफी कोशिश कर रहे हैं जबकि पॉकेट मार से सावधान होने की आवश्यकता है। रास्ता पूरी तरह से फ्री रखा गया है। लोगों का आवागमन इस बार सुलभ रूप से देखा गया। पुलिस प्रशासन, 108 तथा अग्निशमन गाड़ियां मौके पर तैनात हैं। पिछले दिनों फास्ट फूड खाने से एक बच्ची की मृत्यु होने को रास कमेटी ने सिरे से नकार दिया। मालूम हो कि 14 नवंबर को मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और अभिनेत्री हेमा मालिनी जीवित नृत्य नाटिका का फीता काटने को उपस्थित रहेंगे। वहीं 15 नवंबर को हास्य कलाकार असरानी नलबाड़ी रास महोत्सव में मंत्री जयंत मल्ल बरुवा के आमंत्रण पर उपस्थित रहेंगे। इसको लेकर नलबाड़ी वासी में खासा उत्साह है। वहीं नलबाड़ी जिला के विभिन्न क्षेत्रों में भी रास महोत्सव टीहू, रामपुर, बरखेत्री बाहजनी में मनाया जा रहा है।
नलबाड़ी हरि मंदिर रास महोत्सव में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, पुस्तक मेला व मीना बाजार जगमगाया
