इंफाल : सेना और पुलिस की एक टीम ने मणिपुर के चुराचंदपुर से चिन कुकी लिबरेशन आर्मी (केएलएफ) के एक उग्रवादी नेता को गिरफ्तार किया है। आरोपी को असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया था। कार्रवाई के दौरान पुलिस को उसके पास से एक नाइन एमएम पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस मिले हैं। गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान हेमखोथांग बैते (46) के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
मणिपुर के चुराचांदपुर में केएलएफ का उग्रवादी गिरफ्तार
