जोनाई : धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में आज अखिल असम भोजपुरी परिषद की डेकापाम आंचलिक समिति का गठन डेकापाम हनुमान मंदिर  प्रांगण में किया गया। इस दौरान आयोजित सभा की अध्यक्षता अखिल असम भोजपुरी परिषद की धेमाजी जिला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने की। सभा की उद्देश्य व्याख्या अखिल असम भोजपुरी परिषद की धेमाजी जिला समिति के सचिव देवानंद सिंह ने की। नवगठित अखिल असम भोजपुरी परिषद की डेकापाम आंचलिक समिति में संजय ग्वाला को अध्यक्ष और टिंकु प्रसाद को सचिव के रूप में लेकर 21 सदस्यों की एक शक्तिशाली समिति का गठन किया गया। इस सभा में सेंगाजन आंचलिक समिति के अध्यक्ष चंदन मांझी, डिमौ-सिमेनेमुख आंचलिक समिति के अध्यक्ष भरत यादव, सचिव अंकित यादव, सलाहकार राजकुमार मल्लाह को चयनित किया गया।