मरियानी : नकचारी महाविद्यालय के छात्र एकता सभा के वर्ष 2022-23 के चुनाव में सभी सीटों पर आसू समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। मालूम हो कि कुल 12 सीटों में से 10 सीटों पर आसू समर्थित उम्मीदवार निर्विरोध विजयी हुए। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद रिक्त रहा और छात्रा विश्राम कक्ष पद के लिए आसू की उम्मीदवार जिंटी गोगोई ने अपनी जीत दर्ज की। उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष पद पर प्रियाश्री गोगोई, सहायक महासचिव पद पर राहुल हजारिका, छात्र विश्राम कक्ष सचिव पद पर सीमांत बोरा, पत्रिका सचिव पद पर नयनमनी गोगोई, सांस्कृतिक सचिव पद पर प्रियंका हैंडिक, समाज सेवा सचिव पद पर गायत्री गोगोई, इंडोर क्रीड़ा सचिव पद पर मानस प्रतीम बोरा, आउटडोर क्रीड़ा सचिव पद पर बितुल उरांग निर्विरोध ही विजयी रहे। चुनाव परिणाम के बाद ही नकचारी आंचलिक छात्र संस्था ने कॉलेज प्रांगण से डेबरापार चाराली तक एक विशाल रैली निकालकर खुशी का प्रदर्शन किया। तिताबर महकमा छात्र संस्था, नकचारी आंचलिक छात्र की ओर से विजेताओं को फुलाम गामोछा अभिनंदन किया।
नकचारी महाविद्यालय के छात्र एकता सभा चुनाव में आसू ने लहराया परचम
