लखीमपुर : पूर्वोत्तर प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय पदाधिकारियों ने अपने कार्यकाल के अंतिम पड़ाव में लखीमपुर का दौरा किया। इस अवसर पर आयोजित सभा की अध्यक्षता लखीमपुर मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बलवान शर्मा ने की। सभा के मंच पर प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल, प्रांतीय महामंत्री अशोक अग्रवाल, उपाध्यक्ष मंडल ग के छतर सिंह गिरिया, सह सचिव दुर्गादत्त राठी, लखीमपुर महिला शाखा की अध्यक्षा उर्मिला दिनोदिया के अलावा सभा में उपस्थित पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्षों, शाखा के पूर्व अध्यक्षों, शाखा की पूर्व अध्यक्षा और मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय महामंत्री को असम की परंपरा के अनुसार असमिया फूलाम गामोछा से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला शाखा ने स्वागत गीत के साथ किया। इसके बाद मारवाड़ी सम्मेलन के शाखा अध्यक्ष बलवान शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में सभा को संबोधित करते हुए प्रांतीय नेतृत्व के कार्यकाल के अंतिम पड़ाव में किए गए इस पहले दौरे का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार के संगठनीक दौरे अंतिम पड़ाव की जगह अगर कार्यकाल के प्रारंभ में किए जाते हैं तो शाखाएं उक्त दौरों से लाभान्वित हो सकती हैं। अपने संक्षिप्त भाषण में उन्होंने अपने कार्यकाल में किए गए विशेष कार्यों का उल्लेख किया तथा उक्त सभी कार्यों में प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इसके बाद मारवाड़ी महिला शाखा कि सचिव सुषमा लखोटिया और सम्मेलन के सचिव राजकुमार सर्राफ ने अपना रखे। मंडल ग के उपाध्यक्ष छतर सिंह गिरिया ने कहा कि उनके मंडल की सभी सक्रिय रूप से जनकल्याण मूलक कार्य निरंतर कर रही हैं।