गुवाहाटीः माहेश्वरी महिला समिति ने आठगांव स्थित मारवाड़ी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान महादान के नारे को सार्थक करते हुए लगभग 25 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष नवल किशोर सारडा , सभा मंत्री मदन गोपाल सिंगची, कोषाध्यक्ष प्रभात चांडक, युवा संगठन के अध्यक्ष आदित्य मूंदड़ा ,सचिव कमल मूंदड़ा एवं कोषाध्यक्ष अनिल लखोटिया एवं समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजिका शोभा लड्ढ़ा ने सर्वप्रथम अपना स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया एवं इस महान कार्य के संयोजन की जिम्मेदारी सौंपने के लिए समिति का आभार व्यक्त किया। माहेश्वरी महिला समिति की अध्यक्षा सरला लाहोटी ने आए हुए सभी अतिथियों का अभिनंदन किया एवं युवाओं एवं महिलाओं को इस नेक कार्य हेतु जागरूक करते रहने की अपील की। माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष नवल किशोर सारडा ने बताया कि मारवाड़ी समाज ने रक्तदान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । मारवाड़ी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के ब्लड बैंक के चेयरमैन डीपी बजाज एवं डॉ मनोज देउरी ने रक्तदान से होने वाले फायदों के बारे में सभी को अवगत कराया एवं युवा संगठन के अध्यक्ष आदित्य मुंदड़ा ने महिलाओं के इस क्षेत्र में योगदान को अनुकरणीय बताया एवं युवाओं से भी आगे आने का आह्वान किया। सचिव वर्षा सोमानी ने सभी का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया माहेश्वरी महिला समिति की सदस्याओं ने भी रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समिति की जनसंपर्क अधिकारी मधुलिका चांडक ने बताया कि इस शिविर में कई रक्त दाताओं ने पहली बार रक्तदान दिया है और आगे भी इस दिशा में लोगों को जागरूक करने के लिए समिति हमेशा तत्पर रहेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति से संगीता काबरा ,सीता झंवर , शांता सिगची, पार्वती बिड़ला , मंजू बागड़ी, सीमा सोनी आदि सदस्याओ की उपस्थिति भी सराहनीय थी ।
मामस ने रक्तदान शिविर किया आयोजित
