गुवाहाटी : लायंस क्लब गुहाटी ने मधुमेह पर जागरूकता फैलाने के लिए सदस्यों और जनता के लिए लायंस स्ट्राइड्स वॉक फॉर डायबिटीज अवेयरनेस का आयोजन किया। यह वॉक श्रद्धांजलि पार्क से सुबह 7 बजे शुरू हुई और जपारीगोग होते हुए  अमृत उद्यान हेंगराबाड़ी पहुंची। रैली को महापौर  मृगेन शरणिया, उप महापौर स्मिता रॉय और प्रसिद्ध गायिका जुबली बरुवा,  फिटनेस मंत्रा से अनन्या पचानी, योग शिक्षिका एवं आयुर्वेदिक चिकित्सक  ममता मिश्रा एवं  मौसमी चौधरी उपस्थित थी। रैली में लायंस क्लब के सदस्य, लायंस गोल्ड, लायंस कामरूपा, लियो क्लब के युवक-युवतियां, मालीगांव कॉलेज, दिसपुर कॉलेज, बोंदा आंचलिक कॉलेज के छात्र और चिड़ियाघर रोड के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों सहित 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया।  रैली का समापन अमृत उद्यान में जहां डॉक्टरों और आयुर्वेदिक विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों के साथ बातचीत की और मधुमेह जागरूकता पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस मौके पर हेंगराबारी की स्थानीय पार्षद  डिंपल राभा भी उपस्थित थी। लायंस गौहाटी हर साल विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर इस रैली का आयोजन करता है।  इस कार्यक्रम के संयोजक राजेश भूत और अध्यक्ष दलजीत सिंह, सचिव अजय पोद्दार, पूर्व अध्यक्ष किशोर साबू, आनंद अय्यर सहित अन्य सदस्य राजेश हंसरिया, नरेश अग्रवाल, महेश झुरिया, मुकेश जैन, विजय हरलालका, नीरज चमड़िया, अजय अग्रवाल उपस्थित थे।  कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील अग्रवाल, मदन गर्ग, रमेश मल्होत्रा, मदन मल्होत्रा, जंबो जैन, उमा अय्यर, भास्कर शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई।