गुवाहाटी : गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर आज जीआरपी ने एक अभियान चलाकर भारी मात्रा में नशीले टैबलेट जब्त किए हैं। जब्त किए गए प्रतिबंधित नशीले टैबलेट की कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है। साथ ही अभियान के दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को गुप्त सूत्रों के आधार पर रेलवे पुलिस की एक टीम ने ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में एक अभियान चलाया , जहां भारी मात्रा में सेमप्लैक्स पल्स नामक नशीले टैबलेट जब्त किए गए हैं। जब्त हुए करीब 20,000 टैबलेट को छोटे-छोटे पोटलियों में लाया गया था। इस अभियान के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान नगांव के रहने वाले मरफद अली के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मरफद ने यह सभी टैबलेट पश्चिम बंगाल स्थित मालदा से लाया जा रहा था, जिसे बांग्लादेश भेजने की तैयारी की गई थी। जब्त हुए इस टैबलेट की बाजार में कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से 5 लाख के नशीले टैबलेट जब्त, एक गिरफ्तार
