गुवाहाटी : पूर्वोत्तर का मुख्य द्वार कहे जाने वाले गुवाहाटी में जहां तहां फैली गंदगी व नाले से बहता पानी शहर की खूबसूरती पर ग्रहण लगाता साफ दिख रहा है। जीएस रोड से सटे लाचित नगर रोड की तस्वीर कुछ ऐसा ही हाल उजागर कर रही है। जबकि गुवाहाटी का नाम स्मार्ट शहरों की प्रथम सूची में शामिल किया गया था और शहर बहुत तेजी के साथ विकास के पथ पर अग्रसर है। शहर में जहां तहा दिख रही गंदगी के लिए यहां के नगर निगम प्रशासन को दोषी माना जा सकता है। विभागीय अधिकारियों की गफलती से गुवाहाटी शहर की सड़कों पर गंदा व बदबूदार पानी बह रहा है। आज इसका जीता जागता प्रमाण प्रातःबेला में लाचित नगर मुख्य सड़क पर लाचित नगर खेल मैदान के पास देखने को मिला। लाचित नगर रोड पर बिन बारिश कृृत्रिम बाढ़ जैसी हालत बनी हुई है, वहीं राहगीर सड़क पर नाले का बहता गंदा व दुर्गंधयुक्त पानी के साथ नरक समान सड़क से गुजरने को मजबूर हंै। इस सड़क से आवागमन करने वाले राहगीर पहले से ही दो समस्या एक तरफ गड्ढा तथा दूसरी तरफ नाले से बहते पानी से परेशान थे, परतुं अब राहगीरों को अन्य दो समस्याओं सड़क पर बहता दुर्गंधयुक्त पानी के साथ ही दैनिक रूप से टूटने के साथ एक तरफ से नीचे धंस रही सड़क परेशानी का सबब बना हई है। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस सड़क की कोई भी सुध नहीं लेता है। राज्य सरकार, पीडब्ल्यूडी,जीएमडीए, गुवाहाटी नगर निगम( जीएमसी), जीएमसी मेयर, उप मेयर, पार्षद के साथ जीएमसी के अधिकारी तथा कर्मचारी भी बेपरवाह हैं। लाचित नगर के इस सड़क की दुर्दशा से किसी को कोई मतलब नहीं दिख रहा है। वहीं हर दिन सुबह शिक्षण संस्थानों,धार्मिक स्थलों के साथ अन्य कार्य स्थलों पर जानवाले महिला तथा बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि जीएस रोड से सटे इस सड़क के जरिए अधिकाधिक लोग राजगढ़, जू -रोड, चांदमारी के साथ अन्य इलाकों में जाते हैं। इस इलाके में काली मंदिर, नामघर के साथ ही अन्य सनातनी धार्मिक स्थल हैं, परंतु हर दिनों राहगीरों को प्रातः बेला में इसी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है।
लाचित नगर रोड पर हर सुबह बिन बारिश कृृत्रिम बाढ़, नरक से गुजरने को मजबूर राहगीर
