गुवाहाटीः बहु प्रतीक्षित कॉटन विश्वविद्यालय छात्र संघ 2022-23 चुनाव के परिणामों की घोषणा की गई, जिसमें मुख्य पदों पर अखिल असम छात्र संघ (आसू) का दबदबा रहा। इसके अलावा असम गण परिषद (अगप) की छात्र इकाई असम छात्र परिषद ने भी कई पदों पर अपनी जगह बनाने में सफलता प्राप्त की।  इस दौरान आसू के त्रिदिप भगवती ने अध्यक्ष तथा ऋतुरात सैकिया ने महासचिव के पद पर कब्जा जमाया। इसके अलावा असम छात्र परिषद के रिमिझिम भुइयां ने सांस्कृृतिक सचिव, बिनय कलिता तर्क-वितर्क सचिव, बितुपन दलै समाज सेवा सचिव, देवजान बरुवा जिम सचिव, दिप ज्योति बैश्य किक्रेट सचिव, पुहर देव शर्मा फुटबॉल सचिव, निखिल रंजन चेतिया व हियाश्री दास कोर्ट सदस्य के रूप में जीत हासिल ली। इसके अलावा भी हिमपरना दास उपाध्यक्ष के पद के लिए, नयन बोरा सहायक सचिव के पद के लिए, अंकुर ज्योति शर्मा कॉटनियन नामक पत्रिका के संपादक पद के लिए, हृदयानंद कलिता छात्र सामान्य कक्ष सचिव व बिपाशा दास छात्रा सामान्य कक्ष पद के लिए चयनित हुए। इस दौरान अपने पसंदीदा उम्मीदवारों की जीत के जश्न में पूरा विश्वविद्यालय परिसर झूम उठा। मौके पर सभी उपस्थित छात्रों ने गीत-नृत्य कर अपने खुशी का इजहार किया। सभी के बीच मिठाइयां वितरित की गर्इं और साथ ही पटाखे फोड़ कर खुशी मनाई गई। बताते चलें कि आगामी 14 नवंबर को निर्वाचित हुए सभी उम्मीदवार शपथ ग्रहण करेंगे।