गुवाहाटी : भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम 2022-23 के अनुपालन में, गुवाहाटी रिफाइनरी के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के लिए तकनीकी हिंदी कार्यशाला का आयोजन आज अधिगम एवं विकास केंद्र पर किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ रिफाइनरी गीत एवं सुरक्षा शपथ से की गई। कार्यशाला का औपचारिक उद्घाटन करते हुए डी दत्त, महाप्रबंधक (एमएस, एल एवं डी, सीसी, हिंदी) ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस तकनीकी कार्यशाला का मूल उद्देश्य है कि किस प्रकार हम तकनीक के माध्यम से राजभाषा हिंदी को आसानी से सीखने और अपने दैनिक कार्यों को करने में सक्षम हो सकते हैं। गुवाहाटी रिफाइनरी द्वारा सदा राजभाषा के विकास के लिए निरंतर महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं जिसके परिणाम स्वरूप रिफाइनरी और नराकास को किई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्रीय राजभाषा पुरस्कार, राजभाषा कीर्ति पुरस्कार, निदेशक रिफाइनरी हिंदी उत्कृृष्टता ट्राफी रही है। तकनीकी हिंदी कार्यशाला के सत्र के दौरान गुवाहाटी रिफाइनरी के हिंदी अधिकारी ने राजभाषा नियमों एवं विस्तृत रूप से ई-टूल्स की बढ़ती उपयोगिता पर जानकारी प्रदान की। ई-टूल्स के माध्यम से उपलब्ध कई टाइपिंग टूल्स, विभिन्न ई-टूल्स, गूगल वाइस टाइपिंग, स्कैन अनुवाद, स्पेल चेक, क्विक पार्ट, गूगल एवं माइक्रोसॉफ्ट के विभिन्न अप्लीकेशन पर विस्तृत जानकारी साझा की। अंत में सभी प्रतिभागियों के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृृत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला का सफल समापन किया गया।