मोरीगांव जिले के जागीरोड रेलवे स्टेशन पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सैकड़ों की संख्या में केरल से जागीरोड रेलवे स्टेशन पहुंचे प्रवासी मजदूर कोरोना की जांच कराए बिना रेलवे स्टेशन से भाग निकले। मिली जानकारी के अनुसार केरल से विवेक एक्सप्रेस के जरिए सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर रविवार को रेलवे स्टेशन पर पहुंचे । स्वास्थ्य विभाग की टीम मजदूरों की स्वास्थ्य जांच करने के लिए रेलवे स्टेशन मौजूद थी। भीड़ इतनी हुई कि स्टेशन पर मौजूद पुलिसकर्मी भीड़ को नियंत्रण नहीं कर पाए और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग स्टेशन से बाहर निकल गए। बिना स्वास्थ जांच कराए रेलवे स्टेशन से सैकड़ों की संख्या में लोगों के बाहर निकलने के बाद स्टेशन के आसपास के इलाके में दहशत का माहौल देखा गया। विवेक एक्सप्रेस ट्रेन से जागीरोड स्टेशन पहुंचे सैकड़ों प्रवासी मजदूर जो रविवार को पहुंचे थे। उसमें से ज्यादातर लोग मोरीगांव जिले के विभिन्न गांव के रहने वाले हैं, जिनको लेकर पूरे मोरीगांव जिले में दहशत का माहौल है, वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सैकड़ों लोग बिना स्वास्थ्य की जांच कराए स्टेशन से बाहर निकल गए। इसमें रेलवे और स्थानीय जिला प्रशासन की बड़ी नाकामी है, जब रेलवे को पता था कि इतनी संख्या में लोग केरल से आ रहे हैं तो सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करना चाहिए था । अगर प्रवासी मजदूरों से कोरोना गांवों में फैल गईं तो स्थिति काफी भयावह हो सकती है।
सैकड़ों प्रवासी मजदूर कोरोना जांच किए बगैर जागी रोड स्टेशन से भागे
