गुवाहाटीः आम लोगों को शुद्ध पानी पीने के मद्देनजर बृहस्पतिवार को ओबीसी विकास बोर्ड गुवाहाटी की ओर से तथा 15 नंबर वार्ड के भाजपा पार्षद के सहयोग से ओबीसी समुदाय के परिवारों के बीच वाटर फिल्टर वितरण किया गया। इस मौके पर ओबीसी विकास बोर्ड गुवाहाटी के उपाध्यक्ष पूर्ण क्षेत्री और पार्षद सौरभ झुनधुनवाला ने वाटर फिल्टर का वितरण करते हुए कहा कि इस ओबीसी के गरीब परिवारों के बीच वाटर फिल्टर का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में मुख्यमंत्री डा. हिमंत विश्वशर्मा और जीएमसी के मेयर के सहयोग से कई विकास कार्य किए जाएंगे। सौरभ ने बताया कि 15 नंबर वार्ड सफाई को पहली प्राथमिकता के साथ काम किया जा रहा है। साथ ही स्ट्रीट लाइट की समस्या का समाधान किया गया है।