दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्डि्रंग मामले में फंसी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस की जमानत याचिका पर आज यानी गुरुवार को सुनवाई की। जी हां, मिली खबर के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और जैकलीन दोनों पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। जी हां और अब जैकलीन की ज़मानत पर अदालत कल फैसला सुना सकती है। आपको बता दें कि कोर्ट में ईडी ने जैकलीन की जमानत का कड़ा विरोध किया, हालांकि इससे पहले कोर्ट ने जैकलीन को इस मामले में अंतरिम जमानत दी थी।