चाय कई तरह की होती है। दूध वाली चाय, काली चाय, नींबू चाय, ग्रीन टी और ना जाने क्या-क्या? चाय का ये स्वाद अलग किया जाता है चाय की पत्तियों से। चायपत्ती का स्वाद ही इसके टेस्ट को चेंज करता है। भारत में तो दुकानों में आपको 5 रुपए की चायपत्ती का पैकेट भी मिल जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में सबसे महंगी चायपत्ती कहां बिकती है और इसका प्राइस क्या है? चीन में मिलने वाली ‘डा-होंग पाओ टी’ को दुनिया के सबसे महंगे चायपत्ती में शामिल किया जाता है। ये चायपत्ती चीन के फु जियान के वूईसन इलाके में ही मिलती है। सेहत के लिहाज से ये काफी फायदेमंद है। कहते हैं कि इस चाय को पीने से कई गंभीर बीमारियां दूर हो जाती है। इस चायपत्ती की कीमत है 9 करोड़ रुपए प्रति किलो। डा-होंग पाओ टी की पत्तियां काफी कम मात्रा में पैदा होती हैं। ऐसे में इसकी ओरिजनल पत्तियां काफी महंगी आती है। कई जगहों पर इस पत्ती के 10 ग्राम के लिए लोग 10 से 20 लाख रुपए तक चुकाते हैं। सिर्फ एक ही खास पेड़ से इसकी पत्तियां चुनी जाती है। चीन में मिलने वाली इस चायपत्ती को जीवनदायनी कहा जाता है।