डिजिटल डेस्क: सिडनी में आज पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा यह मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। न्यूजीलैंड की टीम जहां इस वर्ल्ड कप में दमदार लय में है, वहीं पाकिस्तान टीम का कीवियों के खिलाफ टी20 रिकॉर्ड बेहतर है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक 28 टी20 मुकाबले हुए हैं। इनमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। हालांकि फिलहाल इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने बेहद दमदार खेल दिखाया है। उसके बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा संतुलन नजर आ रहा है। पाकिस्तान ने 17 जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड के हिस्से 11 जीत आई है।ऐसे में आज का मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा।
पाकिस्तान पॉसिबल प्लेइंग-11: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ।न्यूजीलैंड पॉसिबल प्लेइंग-11: फिन एलन, डेवान कॉनवे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन।
न्यूजीलैंड पॉसिबल प्लेइंग-11: फिन एलन, डेवान कॉनवे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन।