तेजपुरः अग्रवाल सभा तेजपुर द्वारा आयोजित दो दिवशीय खेल-कूद और कल्चरल कार्यक्रम 5-6 नवंबर को मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम 5 नवंबर को दोपहर 3 बजे से कैरम, चेस प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस कार्यक्रम में अग्रवाल समाज से सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में लगभग 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और चार अलग अलग वर्गों में खेल खेला गया। शाम को राजस्थानी नृत्य घुमर का आयोजन समाज की महिलाओं ने किया। उसके बाद कौन बनेगा अग्रवाल स्मार्ट फॅमिली आयोजित हुआ। कैरम और चेस के संयोजक नवीन अग्रवाल और मुकुल अग्रवाल, घुमर की संयोजक श्रीमती लक्ष्मी अगरवाल और शीतल जाजोदिया तथा कौन बनेगा अग्रवाल स्मार्ट फॅमिली के संयोजक राम किशोर गुप्ता और आयुष गुप्ता थे। कैरम के 16 वर्ष से कम लड़कियों की विजेता चहत टिबरेवाल और द्वितीय क्रिधा भिवानिवल, 16 वर्ष से कम लड़कों के विजेता प्रतिक तायल और द्वितीय रक्षित केडिया थे, 16 वर्ष से अधिक लड़कियों की विजेता बबिता अग्रवाल और द्वितीय रश्मि टिबरेवाल थी। 16 वर्ष से अधिक लड़कों के विजेता आयुष अग्रवाल और चिराग बजाज, चेस के 16 वर्ष से कम लड़कियों की विजेता चहत टिबरेवाल और द्वितीय क्रिधा भिवानिवल, 16 वर्ष से कम उम्र के लड़कों के विजेता अग्रिम गुप्ता और द्वितीय ईशान अग्रवाल, 16 वर्ष से अधिक लडकियों की विजेता विनीता जालान और द्वितीय सोनी भगेरिया, 16 वर्ष से अधिक लड़कों के विजेता पवन जालान और अनिरुथ टिबरेवाल थे। कौन बनेगा अग्रवाल स्मार्ट फॅमिली में 6 राउंड हुए और इस कार्यक्रम के विजेता ध्रुव अग्रवाल एंड फॅमिली। वहीं 6 नवंबर को देवोतिओनल टैलेंट शो में बच्चों ने श्लोक और भंजक प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम दो अलग-अलग वर्गों में हुआ। 8 वर्ष से कम के विजेता रहे आर्य अग्रवाल, प्रीश जाजोदिया, क्रियांश बजाज , 12 वर्ष से कम के विजेता विमंग अग्रवाल व नमन जालान, हर्ष पंसारी थे। इसके बाद भजन अंताक्षरी प्रतयोगिता के विजेता प्रथम शीतल जाजोदिया, शैली अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल एंड द्वितीय रहे रीना खेतावत, मंजु बगरिया, लक्ष्मी पोद्दार, बिंदिया गुप्ता और इन दोनों कार्यक्रम की संयोजक थीं मंजिल तायल और रीमा केडिया। शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज के बच्चों ने प्रस्तुत किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में समाज के 4 वरिष्ठ व्यकियों का सम्मान किया गया, जिसमें 2 महिला और 2 पुरुष थे आनंद किशोर अग्रवाल, मोहन लाल टिबरेवाल और महिलाओं में गीता देवी टिबरेवाल और रामदाई तायल का सम्मान किया गया। वहीं दो गणमान्य व्यक्तियों का भी उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मान किया गया सुनील सराफ और निलेश अग्रवाल। अंत में कोषाध्यक्ष रमेश गरोगिया ने धन्यवाद दिया।