डिमापुर : पेरेन के उपायुक्त विनीत कुमार ने सोमवार को लम्हाई नामदी गांव और आसपास के क्षेत्रों में अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करते हुए कर्फ्यू लगा दिया, पांच से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने और किसी भी घातक हथियार और हथियार ले जाने पर रोक लगा दी। आदेश क्षेत्र में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर जारी किया गया था जो सार्वजनिक शांति और शांति के लिए खतरा पैदा कर सकता है। डीसी ने अपने आदेश में जिलाधिकारी की हैसियत से कहा कि एहतियाती कदम उठाने के आधार से पूरी तरह संतुष्ट होने पर सार्वजनिक शांति सुनिश्चित करने के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है।
नगालैंड : पेरेन के उपायुक्त ने दिया धारा 144 लगाने का निर्देश
