इंफाल : मणिपुर सरकार ने राज्य में कम से कम तीन रेलवे स्टेशनों में इनर लाइन परमिट (आईएलपी) केंद्र स्थापित किए हैं। मणिपुर में वांगईचुंगपाओ, रानी गैदिन्लिउ और थिंगौ रेलवे स्टेशनों पर आईएलपी केंद्र स्थापित किए गए हैं। तौसेम पुलिस थाने को मणिपुर के रानी गैदिन्लिउ और वांगईचुंगपाओ रेलवे स्टेशनों पर आईएलपी जारी करने का काम सौंपा गया है। वहीं मणिपुर के थिंगौ रेलवे स्टेशन पर आईएलपी जारी करने का काम खोंगसांग थाने को सौंपा गया है।
मणिपुर के तीन रेलवे स्टेशनों पर खुले आईएलपी केंद्र
