दुलियाजान : तेलनगरी दुलियाजान में आज उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब एक भयावह विस्फोट में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। धमाका इतना जोरदार था कि युवक का एक पैर और हाथ उसके शरीर से अलग होकर बिखर गया। जानकारी के अनुसार दुलियाजान थानांतर्गत कमलाबाडी के पास द-हुकुटा अंचल के एक घर के गैरेज में आज सुबह भीषण रूप से एक रहस्यजनक धमाका हुआ, जिस कारण उक्त घर के एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान बलेन मेस के पुत्र ऋतुराज मेस (26) के रूप में की गई है। हालांकि धमाके को लेकर समाचार लिखे जाने तक स्थिति रहस्यमय बनी हुई है। घटनास्थल की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची व हर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही घटनास्थल की बिखरी पड़ी वस्तुओं को समेटकर फोरेंसिक जांच के लिए आगे बढ़ाते हुए शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए डिब्रूगढ़ भेज दिया। लेकिन विस्फोट और विस्फोटक की स्थिति बिल्कुल रहस्यमय बनी है। कुछ लोगों का कहना है कि सिलेंडर विस्फोट हुआ है। लेकिन कुछ लोगों के अनुसार यह धमाका किसी बम से कम नहीं था। उल्लेखनीय है कि अगर सिलेंडर विस्फोट हुआ होता तो सिलेंडर फटने के सबूत घटनास्थल पर जरूर मौजूद होता। सिलेंडर फटकर जरूर ही घटनास्थल के आस-पास बिखरे पड़े मिलते। लेकिन घटनास्थल के आस-पास या इधर उधर कहीं भी सिलेंडर के कोई टुकड़े नही मिले। एक कयास यह भी लगाया जा रहा है कि जिस प्रकार से भीषण धमाका हुआ है, वह धमाका बम का भी हो सकता है। लेकिन यह एक जांच का विषय भी है। बताया जाता है कि भीषण धमाका का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है जिस घर के गैरेज में यह धमाका हुआ, वहां से लगभग दस मीटर की दूरी पर एक तामुल का पेड़ था, उस पेड़ के बीच में धमाके से निकली सामग्री उक्त पेड़ को एकाध जगह को चिरती हुई निकल गई। मालूम हो की घटना के वक्त ऋतुराज मेस अपने घर के गैरेज में कुछ कर रहा था। तभी गैरेज में बहुत जोर का धमाका हुआ और घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। धमाके की आवाज इतनी अधिक जोरदार थी की एक किलोमीटर तक लोगों के कानों में धमाके की आवाज गूंज उठी और लोग अचंभित और भयभीत हो उठे। फिलहाल धमाके की तह तक जाने के लिए पुलिस जांच पड़ताल में जुट चुकी है। जांच पड़ताल के बाद ही सटीक जानकारी मिल पाएगी कि धमका किसी बम का था या फिर कुछ और कारण के चलते धमाका हुआ।