माजुली : सत्रनगरी माजुली में आज से तीन से पांच दिवसीय कार्यक्रमों के साथ श्रीश्री कृृष्ण रासलीला का शुभारंभ हुआ। उत्सवपूर्ण माहौल में शुरू हुई तीन दिवसीय रास महोत्सव के दौरान माजुली द्वितीय गोकुल, मथुरा व वृंदावन धाम के रूप में तब्दील हो चुका है। इस भव्य महोत्सव के दौरान मंचों में खासी दर्शनार्थियों की भीड़ होगी। इस महोत्सव पर विधायक भुवन गाम ने माजुली आने वाले प्रत्येक दर्शनार्थी को शुभकामना एवं स्वागत किया है। कल से आज तक विधायक भुवन गाम ने ऊपरी मध्य और निचले मजुली के प्रत्येक रास आयोजन की सुविधा-असुविधाओं का जायजा लेते नजर आए। राज्य सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा माजुली के 61 रास मंचों को प्रदान किए जाने वाले पचास हजार रुपए के चेक प्राप्त करने के बाद इन राशियों के सही उपयोग किए जाने के विषय पर चर्चा करने के साथ ही विधायक ने रास मंचो के आयोजकों से दर्शनार्थियों को पर्याप्त सुविधा उपलब्ध किए जाने का आह्वान किया। साथ ही इस महोत्सव में सभी असमवासियों को विधायक ने आमंत्रित किया है। माजुली में 17 आपातकालीन 108 एंबुलेंस सेवा 24 घंटो उपलब्ध किए जाने के लिए तत्पर रहने की जानकारी दी। विधायक ने बाहर से गाड़ी लेकर माजुली आनेवालों दर्शनार्थियों को ढकुवाखाना होकर आने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। प्रदान करने का भी आह्वान किया। इस रास महोत्सव में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा भी शिरकत करेंगे। इसके आलावा अन्य कई मंत्री भी हिस्सा लेंगे।