गूगल ने हाल ही में एनुअल डिवेलपर कांफ्रेंस का आयोजन किया था। इस दौरान कंपनी ने अपने गूगल मैप्स ऐप के लिए एक शानदार अपडेट जारी करने का ऐलान किया है। खास बात है कि गूगल मैप्स में आने वाले नए फीचर्स से आपके वाहन में ईंधन की बचत भी होगी। दरअसल इस अपडेट में नेविगेशन प्लानिंग को बेहतर किया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो नए अपडेट के बाद गूगल मैप्स आपको वह रूट सजेस्ट करेगा, जहां आपको कम ब्रेक लगाने पड़े। यह मशीन लर्निंग के माध्यम से रोड ग्रेड, ट्रैफिक फ्लो, और आपकी यात्रा की दूरी का आंकलन करके आपके लिए बेस्ट रूट की सलाह देगा। इससे आपके आपके ईंधन की भी बचत होगी। कंपनी ने कांफ्रेंस के दौरान नए लेआउट को भी दिखाया है। गूगल अपने स्ट्रीट मैप्सस में भी सुधार कर रही है, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को अपना रूट प्लान करने में ज्यादा मदद मिलेगी। यह फुटपाथ और सड़क की चौड़ाई को दिखाएगा, जिससे न सिर्फ पैदल चलने वालों को, बल्कि विकलांग लोगों को भी मदद मिलेगी। इसमें दिया गया लाइव व्यू फीचर अब मुश्किल स्ट्रीट साइन्स के साथ-साथ कुछ बिल्डिंग्स के इनडोर नेविगेशन को भी दिखाएगा। सबसे आखिरी में गूगल अपने लाइव बिजीनेस फीचर को और बेहतर बनाएगा, जिससे यूजर्स को बताया जाता है कि क्या किसी इलाके में सामान्य से कम या ज्यादा भीड़ है। गूगल इन अपडेट्स को अलग-अलग फेज में जारी करेगा। भारतीय यूजर्स के लिए इनमें से कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे, इस बारे में फिलहाल नहीं कहा जा सकता। हालांकि, फ्यूल एफिशिएंसी और एरिया बिजीनेस फीचर ग्लोबल लेवल पर जारी किए जाएंगे।