गुवाहाटीः एक कहावत है जल ही जीवन है, परंतु अगर हर दिन जल की बर्बादी होती रही तो एक दिन न तो जल रहेगा तथा न ही जीवन।  महानगरवासी हर रोज शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे है, वहीं नगर के विभिन्न इलाकों में हर दिन हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है, परंतु सरकार, नेता, विधायक के साथ विभागीय अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं। पानी की बर्बादी का नजारा आज  महानगर नगर के प्रमुख बाजार पलटन बाजार इलाके में दो स्थानों पर देखा गया। फैंसी बाजार से एटी रोड होते हुए पलटन बाजार के एएसटी परिसर के पहले दो स्थानों पर हर दिन हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। एटी रोड पर राजमहल होटल तथा एएसईबी जानेवाली सड़क के पूर्व पानी की बबार्दा हो रही है। उल्लेखनीय है कि इस स्थान पर रोड के नीचे जीएमसी का पेयजल आपूर्ति  पाइप बिछाया गया है, इसके उपर एक ढक्कन लगा हुआ है, परंतु ऐसा लग रहा है कि उक्त पेयजल का पाइप में रिसाव हो गया है, अन्यथा कुछ और भी गड़बड़ी हो गई है, जिसके चलते हर दिन आपूर्ति होनेवाला पानी सड़क पर बह कर बर्बाद हो रहा है। साथ ही रोजाना जल सड़क पर पानी बहने से धीरे-धीरे सड़क भी टूट रही है। वहीं दूसरी ओर थोड़ी दूर आगे बढ़ते ही पलटन बाजार स्थित एएसटीसी बस अड्डे के पूर्व भी  पेयजल के पाइप में रिसाव हो गया है, जिसके चलते हर दिन पेय जल सड़कों पर बह रहा है तथा नाले में जा रहा है। सबसे अहम बात यह है कि इससे सड़क टूट रही है। इसके साथ ही गड्ढा बनना शुरू हो गया है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते अगर इन दोनों स्थानों पर पाइप की मरम्मत नहीं की गई तो सड़क पर बड़ा गड्ढा बन जाएगा, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सबसे अहम बात यह है कि गुवाहाटी के अधिकाधिक इलाकों में पेयजल की कमी है, जिसके चलते हर रोज नगरवासी प्रातःकाल में बाइक, स्कूटर, साइकिल आदि वाहनों से पेयजल की तलाश में हर रोज इधर -उधर घूमते नजर आते हैं। जहां भी पानी दिखता हो लोग अपने बर्तन में पानी भर कर गंतव्य पर चले जाते है।