गुवाहाटीः देउरी स्वायत्तसाशी परिषद के चुनाव का प्रचार करते हुए मंत्री पीयूष हजारिका ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि इस चुनाव में हार की डर से पहले ही कांग्रेस आत्मसमर्पण कर दिया है। मंत्री हजारिका ने चुनावी सभाओं में देउरी समुदाय के लोगों और देउरी बहुल क्षेत्रों के अन्य लोगों की उपस्थिति और उनकी उत्साहजनक प्रतिक्रिया के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। देवरी समुदाय को शिक्षित और सरल व्यक्ति बताते हुए मंत्री ने कहा कि पूर्व में उन्होंने अपने घरों में भोजन करते समय देउरी समुदाय की स्वच्छता के बारे में जागरूकता का अनुभव किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा द्वारा पहले से देवरी समाज के कल्याण के लिए काफी योजनाएं शुरू की गई है। घोषणापत्र में कुछ घोषणाओं पर टिप्पणी करते हुए मंत्री हजारिका ने कहा कि मिशन बसुंधरा के तहत देउरी समुदाय के भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि दी जाएगी। अगले दो महीनों में देवरी समुदाय के पुजारियों को एक लाख रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से 100 साल पुराने देवालय तथा प्रार्थना गृह के लिए 10 लाख रुपए की सहायता दिए जाने का फैसला किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और देवरी स्वायत्त परिषद द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी ताकि देउरी समुदाय के छात्र एपीएससी और यूपीएससी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सके। उन्होंने कहा कि चुनाव में सभी लोगों को भाग लेकर अपने लोकतांत्रिक अधिक का प्रयोग करना चाहिए। मंत्री अपने दौरे के दौरान नारायणपुर के उन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया जहां देउरी समुदाय के काफी लोग थे।
देउरी चुनाव में हार के डर से कांग्रेस ने पहले ही किया आत्मसमर्पण : पीयूष हजारिका
