गुवाहाटीः लायंस क्लब के वन डिस्टिक वन एक्टिविटी कार्यक्रम के अंतर्गत आज लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर की अध्यक्ष लायन बेला नाउका के नेतृत्व में उदालबाक्रा स्थित विवेकानंद कल्याण केंद्र जातीय विद्यालय के प्रांगण में एक विशाल डायबिटीज जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एक सौ (100) पम्पलेट बाटे गए। इसके साथ ही डायबिटीज एवं रक्तचाप जांच का भी आयोजन किया गया, जिसमें 61 लोगों की जांच की गई। आज के कार्यक्रम के संयोजक नगर के जाने-माने चिकित्सक डॉ.दिनेश अग्रवाल का भरपूर सहयोग रहा। क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लायन रतन खाखोलिया ने बताया कि क्लब की अध्यक्ष लायन बेला नाउका ने उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
लायंस गुवाहाटी ग्रेटर का डायबिटीज जागरूकता एवं जांच अभियान
