जोनाई,7 नवंबर: धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के डेकापाम उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में    मिसिंग स्वायत्त शासित परिषद के तत्वावधान में  17 वर्षीय चतुर्थ संस्करण सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट सात दिवसीय खेल का गत 6 नवंबर को शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मिसिंग स्वायत्त शासित परिषद के मुख्य कार्यवाही सदस्य परमानंद सायेंगिया का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया किया। इस अवसर पर  फुटबॉल मैच में एमएसी के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यवाही सदस्य प्रभात बासुमतारी ने डेकापम हाईस्कूल मैदान में सुबह नौ बजे ध्वजारोहण किया। इसके बाद मिशिंग सम्प्रदाय के गुमराग नृत्य, बोरो के बागुरुम्बा नृत्य, सोनोवाल कचारी के लेचेरी नृत्य , बिहू, गोरखा के मारूनी नृत्य, अरुणाचल प्रदेश के गालो क्रीष्टी मंडली ने सुंदर नृत्य प्रस्तुति की। इस उद्घाटन समारोह में एमएसी अंडर -17 वर्षीय युवाओं के सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के खेल में सुव्रत कप विजेता बामपथार वेंगनाबाड़ी दल और एमएसी भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त दल के साथ मैच खेला गया। उद्घाटन समारोह में  खेल का उद्घाटन मिसिंग स्वायत्त शासित परिषद के अध्यक्ष शुशील कुमार पेगू ने किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बोडो कछाड़ी कल्याण स्वायत्त शासित परिषद के मुख्य कार्यवाही सदस्य मिहिनिश्वर बसुमतारी ने कहा कि छठवीं अनूसूचि के अंतर्गत स्वायत्त शासित परिषद के बीच सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब उपग्रहीय पद्धति से असम के दस स्वायत्त शासित परिषद के बीच सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए सिद्धांत लेना चाहिए और इस क्षेत्र में असम सरकार के मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर बातचीत के जरिए योगात्मक भुमिका लेने का प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर टीएमपीके के केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष राज कुमार मोरांग ने कहा कि खेल से होता है मानसिक व शारीरिक विकास । एमएसी  शिक्षा, सांस्कृतिक के क्षेत्र में विकास के कार्य के साथ ही क्रीड़ा के उन्नत परिवेश का कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इस उद्घाटन समारोह में मिसिंग स्वायत्त शासित परिषद के मुख्य कार्यवाही सदस्य परमानंद सायेंगिया,उपाध्यक्ष जयज्ञेश्वर कुटुम ,कार्यवाही और साधारण सदस्य क्रमशः प्रभात बसुमतारी,प्रशांत बोरी, जोहान दलै,नरेश कुम्बांग,मोलेंद्र नार्जारी,इंदिरा सिंते कुम्बांग ,भवानी दुवरा ,निभा पेगू मिली,लवणीय मिली,राजू पेगु,बाणी कांत दलै,निलो कांत दलै,पदुम राय,बबीकांत पेगू,प्रताप टाये,रातिराम बसुमतारी,सिमेन छापरी महाविद्यालय के प्राचार्य सचीन दलै अब्सू के धेमाजी जिला समिति के अध्यक्ष लेखन बसुमतारी,खेल आयोजन समिति के महासचिव बिनेश पातिर ,टीएमएमके की केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष श्रीमती गितांजली बोरी पातिर,एमएमके के उपाध्यक्ष प्रेमधर दलै ,एमएसी  मिसिंग स्वायत्त शासित परिषद,बोडो कछाड़ी कल्याण स्वायत्त शासित परिषद,टीएमपीके के नेताओं ने हिस्सा लिया। मैच देखने के लिए खेल मैदान में उमड़ी भीड़ डेकापाम हाई स्कूल खेल मैदान में आयाेजित फुटबॉल मैच को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही। आसपास कई गांव से लोग मैच देखने पहुंचे थे। दोनों टीम के समर्थकों की भीड़ लगी हुई थी। जैसे ही खिलाड़ी गेंद लेकर गोलकीपर के पास पहुंचते थे। वैसे ही दर्शक दीर्घा से लोग शोर मचाने लग रहे थे। राष्ट्रीय गान के साथ फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।