कोहिमाः मेघालय की आइरीन डाखर को गुरुवार को कोहिमा के राजधानी सांस्कृतिक हॉल में आयोजित एक शानदार समारोह के दौरान मिस नॉर्थ ईस्ट 2022 का ताज पहनाया गया। पूर्वोत्तर राज्यों के 15 प्रतियोगियों में से दखर को विजेता का ताज पहनाया गया। नई मिस नॉर्थईस्ट को गिफ्ट हैम्पर्स के साथ 1.5 लाख रुपए का नकद पुरस्कार मिला। वहीं असम की ईशानी हातिमुरिया फर्स्ट रनर-अप और अरुणाचल प्रदेश की डायना जोमो सेकेंड रनर-अप रहीं।
मेघालय की आइरीन डाखर ने मिस नॉर्थ ईस्ट का पहना ताज
