ओ एन जी सी कर्मचारी रितुल सैकिया को अल्फा ने आज मुक्त कर दिया। जानकारी हो कि भारत- म्यांमार सीमावर्ती अंचल में अल्फा ने रितुल सैकिया को छोड़ दिया जहां से वे कई दिनों की पैदल यात्रा कर नागालैंड के मोन जिले के अंतर्गत लंगवा गांव पहुंचे।लंगवा गांव में असम राइफल्स के जवानों ने उन्हें बरामद किया।
ONGC कर्मचारी रितुल सैकिया को अल्फा ने किया मुक्त
