बेलतला/दिसपुर : वशिष्ठ थाना अंतर्गत किनारा-काटा के लेन नंबर 13 में बृहस्पतिवार सुबह पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया। पुलिस का कहना है कि आज सुबह स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति का शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (जीएससीएच) भेज दिया। शव के पास कई तरह के सामान बरामद किया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक युवक एक चोर था, जो अक्सर ट्रकों से बैटरी, रुपए-पैसे चुरा लेता था। यहां तक ट्रक का शीशा काटकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। संभवतः चोरी करते समय ट्रक चालकों ने पकड़ लिया होगा और उसकी पीटाई कर दी होगी, जिससे उसकी मौत हो गई। उधर घटना की जांच के लिए पुलिस की टीम खोजी कुत्तों को लेकर अपना अभियान चलाया। पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी।
वशिष्ठ क्षेत्र के किनारा काटा में शव बरामद
