नगांवः गोपाष्टमी के अवसर पर नगांव श्रीगोपाल गौशाला में पूरे दिन गौ भक्तों ने गौ माता की पूजा-अर्चना कर उन्हें गुड़, घास खिलाया। इस अवसर पर सुबह के समय गोपाल गौशाला के अध्यक्ष सांवरमल खेतावत, सचिव शंकर लाल चौधरी ने विधिपूर्वक पूजन कर गौ माता को गुड़, घास व रोटी खिलाई। बीते कल सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम गाय माता को घास खिलाने एवं पूजन के लिए गौशाला की तरफ उमड़ पड़ा। कई वशिष्ट व्यक्ति भी इस कार्य के लिए गौशाला में उपस्थित हुए। मुख्य यजमान के रूप में किसन गोपाल व इंदिरा रूठिया सपत्निक गौशाला में पूजा-अर्चना व हवन कराया। गौशाला की तरफ से गौ माता को छप्पन भोग प्रसाद लगाया और भक्ति के बीच खिचड़ी प्रसाद वितरित किया गया। लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। इस दौरान अध्यक्ष सांवरमल खेतावत ने कहा कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन गोपाष्टमी का त्योहार मनाया जाता है और हिंदू धर्म में इस दिन की विशेष महत्व है। क्योंकि मान्यता है कि गौ माता का पूजन करने से सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। समाज सेवी राधा रमण खाटुवाला, प्रदीप केजरीवाल, अरुण नागरका, मुकेश पोद्दार,पवन किल्ला, सुनील आलमपुरिया सहित काफी लोगों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर स्थानीय विधायक रूपक शर्मा भी उपस्थित थे। दोपहर के समय नाम-कीर्तन का आयोजन किया गया। सायं के समय गौशाला प्रांगण में स्थानीय कलाकारों द्वारा धार्मिक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद अमृतसर के सुप्रसिद्ध भजन गायक बाल कलाकार यदुवंशी ब्रदर्स दर्शाया भजनों का विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें दोनों बाल कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया।