गुवाहाटी : छत्रीबाड़ी लोहिया लायंस गुवाहाटी ऑडिटोरियम में लायंस जिले 322 जी ने सामुदायिक आवश्यकताओं को पूरा करने में शहरी महिलाओं की भूमिका तथा दायित्व पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की। कार्यक्रम के आरंभ में संयोजिका नीरू काबरा ने स्वागत भाषण दिया और लायंसं जिले के जिलापाल बलराम सिंह राठौर ने औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर लायंस जिले के कई भूतपूर्व जिलापाल भी दीप प्रज्वलन में उपस्थित थे। भूतपूर्व जिलापाल मंदिरा चंदा ने वक्ताओं, डॉक्टर अमरज्योति कश्यप, बनस्मिता गोगोई, तिस्ता गुप्ता तथा डॉक्टर बनजीत चांगकाकोती का परिचय दिया। वक्ताओं ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, आर्थिक प्रबंधन, स्वास्थ्य प्रबंधन तथा सामाजिक उद्यमिता जैसे विषयों में महिलाओं की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी। संगोष्ठी में संचालन वंदना हेडा और प्रेरणा अग्रवाल ने किया। संगोष्ठी के आयोजन में वरिष्ठ लायन आनंद अयर का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन प्रीती अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
लायंस इंटरनेशनल ने आयोजित की महिला संगोष्ठी
